Jamshedpur News : महिलाओं व युवाओं का रूझान झामुमो के साथ: मंगल कालिंदी

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खुकड़ाडीह और परसुडीह के शंकरपुर स्थित देवराज पैलेस में रविवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को मजबूत किया. कार्यकर्ता मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों का झामुमो का दामन भी थामा.

By Dashmat Soren | September 8, 2024 6:16 PM

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकू पंचायत के खुकड़ाडीहआंगनबाड़ी के समीप मैदान और परसुडीह शंकरपुर स्थित देवराज पैलेस में रविवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और तेजी से हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए युवाओं और महिलाओं का रुझान झामुमो की ओर बढ़ रहा है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका लाभ शहर से लेकर सुदूर गांव-देहातों में रहने वाले लोगों को हो रहा है.

शहीदों के सपने को साकार कर रहा है राज्य सरकार

विधायक कहा कि राज्य सरकार वीर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान ने लाखों परिवार और लाभुकों को उनके द्वार तक पहुंचकर उनका हक देने का काम किया है. विधायक ने पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे.

कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के विकास कार्यों और विधायक मंगल कालिंदी की तत्परता से प्रभावित होकर आदिवासी मुंडा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो अपने समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वाले सभी समर्थकों को विधायक मंगल कालिंदी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. मौके पर पलटन मुर्मू, देबजीत चटर्जी, मिथुन चक्रवर्ती, मनोहर हुसैन, मानिक मल्लिक, जितेंद्र सिंह, मुखिया नागी मुर्मू, पानो मुर्मू, कार्तिक मछुआ समेत झामुमो नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version