Jamshedpur/Telco: चेचिस यार्ड के ठेकेदार की गोली मार कर हत्या
टेल्को थानांतर्गत सीटू तालाब के पास शनिवार सुबह करीब 11.50 बजे स्कूटी ( जेएच 05डीआर 5704) सवार सुनील कुमार सिंह (47) की बाइक सवार तीन अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. सुनील सिंह को फौरन टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुनील कुमार सिंह चेसिस यार्ड के एमएन कार्गो कंपनी में ठेकेदार थे.
– चेचिस यार्ड से निकलने के बाद अपने साथी के साथ फिजियोथेरेपी कराने के लिए स्कूटी से जा रहा था – बाराद्वारी – बाइक सवार तीन अपराधियों ने सिर में सटा कर मारी तीन गोली
Jamshedpur News/Telco Murder : टेल्को थानांतर्गत सीटू तालाब के पास स्कूटी (जेएच05डीआर-5704) सवार सुनील कुमार सिंह (47) की बाइक सवार तीन अपराधियों ने सिर में firing कर हत्या कर दी. इसके बाद सुनील सिंह को फौरन टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार की सुबह करीब 11.50 बजे की है. सुनील कुमार सिंह MN Cargo कंपनी में ठेकेदार के रूप में कार्यरत थे. सुनील कुमार सिंह Birsanagar Zone no -4 संडे मार्केट के पास के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र , बिरसानगर, गोविंदपुर थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं सिटी डीएसपी सुनील कुमार चाैधरी भी Tata Moters Hospital पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. हत्या का आरोप परिवार के लोगों ने जोजोबेड़ा निवासी बिट्टू कामत पर लगाया है. घटना के संबंध में ठेकेदार सुनील कुमार सिंह के साथ मौजूद सलमान खान उर्फ गुलशन ने बताया कि वे लोग सुबह करीब 10.30 बजे अपने घर से निकले थे. उसके बाद वे दोनों स्कूटी (जेएच05डीआर-5704) से कमिंस चेचिस यार्ड गेट के पास गये. वहां एमएन काग्रो का काम बांटने और चेचिस की बुकिंग का काम किये. उसके बाद वह अपने पैर का Physiotherapy कराने के लिए स्कूटी से बाराद्वारी जा रहे थे. सलमान ने बताया कि स्कूटी वह चला रहा था. सुनील सिंह पीछे बैठे हुए थे. उसी दौरान सीटू तालाब पहुंचने के साथ ही पीछे से पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार हो कर आया. उसके बाद उन लोगों ने गोली चलायी. शुरू में लगा कि कोई पटाखा फटा है. लेकिन उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से बाइक सटाई और सिर में सटा कर दो गोली मारी. गोली लगने के बाद वे दोनों लोग गिर गये. जब उसने उन लोगों का विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर भी बंदूक तान दी. उसके बाद वह मौके से भाग गया. थोड़ी दूर जान के बाद एक सिक्ख व्यक्ति ने उसे रोका और फिर उसे अपने घर में बैठा कर पानी पिलाया. उसके बाद वह वहीं से फोन कर घटना के बारे में सभी को जानकारी दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद परिवार के भी कई लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं हत्या करने के बाद अपराधी नीलडीह बंग्लो की ओर फरार हो गये.
बिट्टू कामत ने दिया था threat:
सुनील सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने बताया कि एक साल पूर्व बिट्टू कामत ने सुनील सिंह के गोविंदपुर अटल चौक यार्ड के पास जा कर उनके गाड़ी के चालक के साथ मारपीट किया था. चालकों को धमकी देते हुए सुनील सिंह से चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में सुनील सिंह ने गोविंदपुर थाना में बिट्टू के खिलाफ रंगदारी की मांग करने, जान मारने की धमकी देने और मारपीट करने का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद बिट्टू समझौता के लिए सुनील सिंह को कई बार कहा. लेकिन सुनील ने समझौता करने से साफ इंकार कर दिया था. इस वर्ष दीवाली से पूर्व वह अपने ममेरे भाई डब्लू के साथ बाइक से जोजोबेडा से गोविंदपुर की ओर जा रहा था. उस दौरान बिट्टू कामत ने उनकी बाइक रोक कर कहा था कि सुनील सिंह को कह देना कि कमिंस गेट पर जोरदार धमका होगा. मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना में दर्ज केस को बिट्टू कामत बार बार समझौता कर समाप्त करने की बात कर रहा था. लेकिन सुनील समझौता करने से मना कर दिया था. सुनील सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने बिट्टू कामत पर गोली माकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
हेलमेट चेकिंग के डर से मेन रोड छोड़ा :
पूछताछ के दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि उन लोगों के पास एक ही हेलमेट था. हेलमेट नहीं होने के कारण वे लोग टेल्को गुरुद्वारा से नीलडीह कॉलोनी होते हुए बाराद्वारी जाने की योजना बनायी थी. मेन रोड में हेलमेट और गाड़ी चेकिंग होने के कारण उन दोनों ने मेन रोड छोड़ कर भीतर – भीतर बाराद्वारी जा रहे थे. एमएन काग्रो कंपनी में सुनील सिंह करीब 20 वर्ष से काम कर रहे है. वहां पर वह चेचिस भिजवाने का काम करते है. शनिवार को भी गाड़ियों की बुकिंग करने के बाद वह बाराद्वारी के लिए निकले थे. बेटे ने बताया कि पैर में दिक्कत होने के कारण पिछले करीब एक माह से वह Physiotherapy करवा रहे थे. सुनील सिंह के तीन बेटे है.
Forensic Team ने जब्त किये खोखा- जिंदा गोली :
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की Forensic Team मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक जिंदा गोली गिरफ्तार किया है. इसके अलावे पुलिस ने खून का सैंपल, चप्पल,हेलमेट और स्कूटी को जब्त किया है. घटना स्थल को पुलिस ने घेराबंदी कर दिया है.