18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरसेप्टर वाहन से 18 ओवर स्पीड वाहन चालकों को भेजा नोटिस, जून माह में 352 लाइसेंस रद्द

इंटरसेप्टर वाहन से 18 ओवर स्पीड वाहन चालकों को भेजा नोटिस, जून माह में 352 लाइसेंस रद्द

Jamshedpur Traffic police : Traffic police और सड़क सुरक्षा टीम की ओर से June माह में लगातार Overspeed वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान एक माह में कुल 18 वाहन मालिकों को Notice भेजा गया. जिसके बाद उन वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह एवं सड़क सुरक्षा टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिन- जिन वाहन मालिक को नोटिस भेजा गया है, उन सभी को जिला परिवहन कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जुर्माना की राशि जमा करना होगा. उसके अलावे वाहन मालिक उस वाहन के सभी कागजात की जांच करायेंगे. बताया जाता है कि सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अलग अलग प्वाइंट पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. ओवर स्पीड की जांच के लिए शहर और NH-33 और State highway के कई प्वाइंट पर इंटरसेप्टर गाड़ी को खड़ी कर Overspeed वाले वाहनों की तस्वीर कैमरे में कैद किया गया था. उसके बाद यातायात पुलिस की ओर से सभी गाड़ी मालिकों को नोटिस भेज कर जुर्माना राशि जमा कराने का आदेश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार यातायात पुलिस और सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा. साथ ही लोगों को जागरूक करने को लेकर भी लगातार अभियान जलाया जायेगा. यातायात के नियम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देना और जागरूक करने को लेकर भी परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी, जवान और सड़क सुरक्षा टीम के प्रबंधक प्रकाश कुमार और टीम के अन्य लोग लगातार शामिल रहे.

31 Dto
ट्रैफिक पुलिस के इंटरसेप्टर वैन के कैमरे से कैद की ओवर स्पीड गाड़ियों की तस्वीर

352 driving license किया रद्द :
परिवहन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जून 2024 में जिला परिवहन विभाग की ओर से 352 चालकों का driving license रद्द किया गया है. नियम का उलंघन कर गाड़ी चलाने वाले को जांच के दौरान पकड़ा गया है. उसके बाद उनका लाइसेंस रद्द किया गया. इसके अलावे ड्रिंक एंड ड्राइव, अंडरएज , ओवरलोड, नो पर्किंग के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. आंकड़ा की बात करे तो एक माह में 50 जैसे चालकों को पकड़ा गया है जो कि अंडरएज है. इसके अलावे जून माह में हर सप्ताह लगभग 10 चालक को पकड़ा गया है, जो नशा कर गाड़ी चला रहे थे. इसके अलावे भी अलग अलग नियमों का उलंघन करने पर वाहना चालकों से जुर्माना वसूल किया गया है.

Traffic Rules का पालन कर गाड़ी चलाने की अपील :
जिला सड़क सुरक्षा टीम के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने जिला वासियों से अपील किया है कि वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन करे. चालक अपने अपने वाहनों को तय की गई गति सीमा से ज्यादा तेज न चलाए. इससे दुर्घटना होने की पूरी संभावना होती है. वाहन चलाते वक्त अगर आप पकड़े जाते है तो आप पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील किया है कि वह अपने अपने वाहन का कागजात भी पूरी तरह से अपडेट रखे. ताकि जांच के दाैरान उन पर कोई जुर्माना न लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें