जमशेदपुर अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 4 से
jsca under 14 : जमशेदपुर के अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन चार व पांच नवंबर को कीनन स्थित जेएससीए ऑफिस में किया जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर के अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन चार व पांच नवंबर को कीनन स्थित जेएससीए ऑफिस में किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाली जमशेदपुर की टीम आने वाली जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करेगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-09-2011 और 31-8-2013 तक का होना चाहिए. इसके अलावा खिलाड़ियों के पास ऑर्जिनल डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, ऑर्जिनल स्कूल मार्कशीट (पिछले तीन साल) का होना अनिवार्य है. पीवीसी आधार कार्ड, पैरेंट्स वोटर आइडी के अलावा ऑर्जिनल स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर एडमिशन लेने की तिथि, डेट ऑफ बर्थ, एडमिशन नंबर, कक्षा का उल्लेख होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है