जमशेदजी टाटा की 181वीं जयंती चेयरमैन बोले “टाटा स्टील का भविष्य बेहतर”

जमशेदजी नौसेरवानजी टाटा की 181वीं जयंती (संस्थापक दिवस) पर मंगलवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील प्लांट के वर्कर्स गेट के पास जमशेदजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 3:05 AM

जमशेदपुर : जमशेदजी नौसेरवानजी टाटा की 181वीं जयंती (संस्थापक दिवस) पर मंगलवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील प्लांट के वर्कर्स गेट के पास जमशेदजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. यहां उन्होंने कहा, टाटा समूह विदेशों में कम, भारत में ज्यादा निवेश करेगा.

आने वाले समय में सबसे अधिक इंवेस्टमेंट और फोकस ट्रेनिंग पर होगा. वैश्विकस्तर पर आर्थिक संकट आया है, लेकिन यह ठहराव नहीं है. देश, दुनिया जल्द इससे उबर जायेगी. यहां के युवाओं में काफी क्षमता है, जो विपरीत परिस्थितियों से उबरने में सहायक बनेंगे.

कोरोना वायरस का यहां के उद्योग पर असर नहीं. एन चंद्रशेखरन ने कोरोना वायरस का भारत और ग्लोबल इंडस्ट्री पर प्रभाव पर चिंता जतायी. हालांकि, उन्होंने वर्तमान में भारत और यहां के उद्योग पर इसके प्रभाव से इनकार किया. उन्होंने कहा, 150 वर्ष पुराने टाटा संस ने दो विश्वयुद्ध समेत कई उतार-चढ़ाव देखा है. चुनौतियों को देखा और पूरी क्षमता के साथ उनका सामना किया है. टाटा स्टील का भविष्य उज्ज्वल है. एन चंद्रशेखरन ने आने वाले समय में उन्होंने सबसे अधिक इंवेस्टमेंट ट्रेनिंग में करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version