जमशेदपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव, एच3 एन2 के दो संदिग्ध, चिकन पॉक्स के मिले 3 मरीज, चलेगा जांच अभियान
गुरुवार को दोनों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर टीएमएच ने जिला सर्विलांस विभाग को जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक जिले में संदिग्ध 45 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इसमें चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
जमशेदपुर. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के केस एक बार फिर से सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बारीडीह की रहने वाली 34 वर्षीय महिला का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. महिला को इलाज के लिए 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को जिले में कुल 38 लोगों की कोरोना जांच हुई. अब पूरे जिले में नौ सक्रिय केस हैं. एक दिन पहले दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के रोगियों में पुराने ही लक्षण सामने आ रहे हैं. कोई भी नये लक्षण नहीं आने से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग जांच अभियान तेज करने जा रहा है.
टीएमएच में मिले दो संदिग्ध एच3एन2 के मरीज
इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के दो संदिग्ध मरीज मिले. दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. गुरुवार को दोनों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर टीएमएच ने जिला सर्विलांस विभाग को जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक जिले में संदिग्ध 45 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इसमें चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
गुड़ाबांदा में मिले चिकन पॉक्स के तीन पॉजिटिव मरीज
गुड़ाबांदा स्थित रेरूआ में तीन लोगों का चिकन पॉक्स जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. गुड़ाबांदा के रेरूआ गांव में चिकिन पॉक्स पीड़ित होने की सूचना पर बुधवार को सर्विलांस विभाग की टीम गांव में ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आयी.
Also Read: World TB Day 2023: झारखंड में टीबी कैसे हारेगा, स्वास्थ्य विभाग का क्या है एक्शन प्लान?