घरों, गोदाम में लार्वा मिलने पर जेएनएसी ने वसूला 1 लाख 86 हजार रुपये जुर्माना
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने घरों, गोदाम में लार्वा मिलने पर 1 लाख 86 हजार 200 रुपये जुर्माना बुधवार को वसूला.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने घरों, गोदाम में लार्वा मिलने पर 1 लाख 86 हजार 200 रुपये जुर्माना बुधवार को वसूला. डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस के टाउन प्लानर कुमार चेतन लाल के नेतृत्व में कदमा , सोनारी , सीतारामडेरा, साकची के मुर्गा लाइन, खटाल, आवासीय परिसर, निर्माणाधीन भवन, सोसायटी भवन के बेसमेंट एवं परिसर में जांच अभियान चलाया. इस दौरान जल जमाव की औचक जांच में लार्वा पाया गया. टीम ने जिस पर 18, 6200 रुपये जुर्माना वसूला. इसके उपरांत एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. साथ ही जागरूक रहने संबंधित जानकारी प्रदान की. दुबारा लार्वा की पाये जाने पर कड़ी करवाई की चेतावनी दी गयी. जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान रखते हुए जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने जांच टीम का गठन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है