चोर गिरोह पर निगरानी रखने के लिए 3 बाइक दस्ता तैयार
चोर गिरोह पर निगरानी रखने के लिए 3 बाइक दस्ता तैयार,18 बाइक शामिल
प्रत्येक दस्ता में 6-6 बाइक शामिल, बंद घरों पर नजर रखेंगे जवान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने झंडा दिखाकर बाइक दस्ता को किया रवाना फोटो- 6 बाइक पेट्रोल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर छठ पूजा के दौरान घर बंद होने का फायदा चोर काफी आसानी से उठाते हैं. ऐसे में छठ पूजा के दौरान बंद घरों की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर पुलिस ने बाइक दस्ता को तैयार किया है. यह बाइक दस्ता पूजा के दौरान कई क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगा. ताकि गृहभेदन पर रोक लगायी जा सके. बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने झंडी दिखाकर बाइक दस्ता को रवाना किया. इस दस्ता में कुल 18 बाइक शामिल है. प्रत्येक दस्ता में छह-छह बाइक शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि यह दस्ता विशेष रूप से बंद घरों पर नजर रखेगी. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर यह नई पहल की गयी है. बाइक दस्ता को रात से सुबह तक अलग-अलग थाना क्षेत्र में गश्ती करने का आदेश दिया गया है. यह दस्ता पर्व के दौरान रात करीब दो बजे से लेकर सुबह तक हर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगा. बंद घरों पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है