मासिक किराया नहीं देने पर साकची बाजार में 10 सैरात दुकानें सील

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) ने गुरुवार को साकची बाजार में सैरात की 10 दुकानों को सील कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:21 PM

एक्शन में जेएनएसी :

वरीय संवाददाता जमशेदपुर

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) ने गुरुवार शाम को को साकची बाजार में सैरात की 10 दुकानों को सील कर दिया. पहली बार शहर में सैरात की दुकानों को मासिक किराया नहीं देने पर सील किया गया. सभी 10 दुकानों का लंबे समय से किराया जमा नहीं किया गया था. टीम के साकची बाजार में प्रवेश करते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

मनिहारी लाइन की 8 और झाडू लाइन की 2 दुकानें सील

जेएनएसी ने पहले दिन साकची बाजार के मनिहारी लाइन की 8 और झाडू लाइन की 2 दुकानें सील की गयी. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर जेएनएसी के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, जितेंद्र कुमार ने दुकानों के नेतृत्व में सील करने की कार्रवाई की गयी. सील तोड़ने पर दुकानदारों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. सीलिंग की कार्रवाई शुरू होते ही लोगों की भीड़ लग गयी. पहले शहर के सैरात बाजारों का नियंत्रण टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हाथों में था. लैंड डिपार्टमेंट दुकान से शुल्क की वसूली करती रही. अब नयी व्यवस्था के तहत बाजार का नियंत्रण जेएनएसी के हाथों में है. 7718 दुकानदारों को जेएनएसी ने दिया है नोटिस शहर के दस सैरात बाजारों के 7718 दुकानदारों को जेएनएसी ने 14 दिसंबर तक बकाया किराया राशि जमा करने का नोटिस दिया था. इसमें गोदाम, दुकान व अन्य प्रकार की दुकानें शामिल थी. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि शहर में 10 सैरात बाजार साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा, बारीडीह, बर्मामाइंस, मनीफीट व गोलमुरी सहित अन्य है.

144 रुपये भी रेंट नहीं दे रहे दुकानदार

साकची बाजार में सैरात के दुकानदार 144 रुपये भी मासिक किराया नहीं दे रहे है. जो काफी कम है. दुकान में टैक्स कलेक्टर के आने पर भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर टाल मटोल करते रहे. बकायेदारों को नोटिस देने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं की. जेएनएसी ने दुकानदारों से अपील है कि वे बकाया रेंट जमा कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत दुकानें सील की जायेगी. सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

शहर में सैरात की बाजार व दुकानों की संख्या बाजार दुकानें

साकची 3644

बिष्टुपुर 1640

बारीडीह 606

गोलमुरी 347

सोनारी 233

कदमा 567

सिदगोड़ा 280

धतकीडीह 43

बर्मामाइंस 306

कालीमाटी 52

——–

साकची मनिहारी लाइन की इन दुकानों को किया गया सील दुकान नंबर – दुकानदार का नाम — मासिक किराया — बकाया राशि 15 – वली मोहम्मद — 225. 68 —- 11,238.3 16 – अब्दुल गफ्फार – 225. 68 —- 11,238.322 – शेखावत हुसैन – 225. 68 —- 18, 499.8133 विमला देवी — 180. 57 — 21,306. 72 34 डी नाथ साहू —180. 57 — 21,306. 7235 गंगा साव — 180. 57 — 19,797. 51 36 राजकुमारी — 270. 84 — 23,958 . 82 40 गफूर बख्श — 180. 57 — 18,325. 847 दिलीप सिंह — 402. 15 —-37,000.52 95 छगन लाल — 144. 48 — 14,598.75

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version