Jharkhand News, coronavirus case, Latest Updates: जमशेदपुर : गुरुवार को झारखंड में 53 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1604 हो गये हैं. गुरुवार को मिले संक्रमितों में लोहरदगा से एक, लातेहार से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 10, पश्चिमी सिंहभूम से दो, कोडरमा से तीन, बोकारो से एक, हजारीबाग से दो, रांची से नौ और सिमडेगा से 20 शामिल हैं.
इधर, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने कंपनी के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने का योजना बनायी है. इसके तहत वर्तमान में सात विभागों के करीब 6 हजार कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. दो तरह से कर्मचारियों का टेस्ट होगा. एक टेस्ट आरटीपीसीआर मशीन से स्वाब जांच कर और दूसरा ब्लड सैंपल के जरिये कराया जायेगा. जांच के लिए कर्मचारियों को चार श्रेणी में बांटा गया है. इस अभियान के साथ कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के साथ ठेका मजदूरों को भी जोड़ा गया है.
पहले चरण में टीएमएच, ओएचएस, सिक्यूरिटी, कैंटीन, आयरन मेकिंग मैकेनिकल मेंटेनेंस और एक ठेका कंपनी बामन इंजीनियरिंग के कर्मचारियों का टेस्ट किया जायेगा. जिन विभागों का काम कंपनी के प्लांट से बाहर होता है, उनका टेस्ट टीएमएच में होगा. जबकि जिनका काम प्लांट के अंदर होता है, उनका टेस्ट कंपनी प्लांट में के ओएचएस हेल्थ सेंटर में कराया जायेगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
सबसे अधिक 225 प्रवासी सिमडेगा जिले में संक्रमित : झारखंड में कोरोना जांच का सैंपल एक लाख के पार हो गया है. 24 मार्च से शुरू हुई जांच में अब तक एक लाख एक हजार 609 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. इसके बाद लगातार केस मिलने का सिलसिला जारी रहा. अब तक 1599 संक्रमित मिले हैं. इनमें से लगभग 1311 प्रवासी हैं.
सबसे अधिक 225 प्रवासी सिमडेगा जिले में संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्य का कोई भी जिला कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है. कोरोना से राज्य में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सबसे अधिक 225 पॉजिटिव मामले सिमडेगा से मिले हैं. सबसे कम एक कोरोना संक्रमित गोड्डा से मिला है. रांची में अब तक 161 संक्रमित मिल चुके हैं.
पदमदा से 4, चाकुलिया-बहरागोड़ा से 2-2, मानगो से एक मरीज मिला : जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले में गुुरुवार काे 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. संक्रमिताें में चार मुंबई और एक चेन्नई से जमशेदपुर पहुंचे थे. उन्हें संस्थागत काेरेंटिन सेंटर में रखा गया था. सभी दस मरीजाें की ट्रेवल हिस्ट्री हाेने के कारण जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
गुरुवार काे दस मरीजाें के मिलने पर जिला में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 221 हाे गयी है, जबकि छह मरीजाें काे छुट्टी भी हुई. पूर्वी सिंहभूम में एक माह में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 221 पहुंच गयी, काेराेना संक्रमिताें में पटमदा के चार, चाकुलिया और बहरागोड़ा के दाे-दो, मुसाबनी आैर मानगाे का 1-1 व्यक्ति है, सभी दस संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. संक्रमण मुक्त होने पर गुरुवार काे छह लाेगाें काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
इनमें टीएमएच काेविड वार्ड से चार तथा टाटा मोटर्स अस्पताल से दाे लोग डिस्चार्ज किये गये. टीएमएच से डिस्चार्ज हुए लोगों में मानगो आैर चाकुलिया के 1-1, बिरसानगर के दाे लाेग शामिल हैं. टाटा मोटर्स अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दोनों व्यक्ति चाकुलिया के रहने वाले हैं. पटमदा के बिड़रा, डांगा व सरजामली गांव का रहने वाले चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया.
40 से अधिक उम्रवालों की होगी स्वास्थ्य जांच : 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी जिलों को इससे संबंधित पत्र भेजा है. 18 जून से यह अभियान शुरू होगा. 18 जून से चार दिनों तक 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा. 19 से 21 जून तक सहिया हर घर का भ्रमण कर 40 वर्ष से अधिक लोगों की सूची बनायेगी.