Jamshedpur news. कैंसर पीड़ित जुड़वा बच्चों के इलाज के लिए बीपीएम की प्राचार्य रंजीता ने दिये 10 हजार रुपये
शहरवासियों ने बच्चों के लिए इलाज के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा का सहयोग किया
Jamshedpur news.
शहरवासियों की मदद से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जेम्को महानंद बस्ती के जुड़वा बच्चों का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. बर्मामाइंस बीपीएम स्कूल की प्राचार्य रंजीता गांधी ने बच्चे के इलाज के लिए 10 हजार रुपये का सहयोग किया. जुड़वा बच्चे आदित्य और आयुष ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने इलाज का खर्च करीब 10 लाख रुपये बताया है. माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से पैसे के अभाव में आदित्य का इलाज सीएमसी वेल्लोर में रूक गया था. इससे उसका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था. था.प्रभात खबर ने दोनों जुड़वा बच्चों की मदद के लिए मुहिम शुरू की. मुहिम में शामिल होकर शहरवासियों ने बच्चों के लिए इलाज के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा का सहयोग किया. शहरवासियों की मदद से बच्चों को नयी जिंदगी मिली. बच्चों के पिता आस्तिक प्रमाणिक के मोबाइल नंबर 72819- 69289 पर भी आप सीधे संपर्क कर सकते हैं या पे फोन नंबर 72819- 69289 पर सहयोग राशि सीधे भेज सकते हैं. इसके अलावा (Account no. 598218210001859. IFSC Code : BKID0005982) पर सहयोग की राशि भेज सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है