20 से 50 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये का भत्ता : सरयू
विधायक सरयू राय ने महिला मोर्चा की सदस्यों से डाटा तैयार करने को कहा
जमशेदपुर.
बारीडीह भाजमो कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. श्री राय ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार जल्द ही एक योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के अनुसार 20 से 50 साल की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जायेगा. जिन महिलाओं का या उनके घरवालों का इनकम टैक्स कटता होगा, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस भत्ता का इस्तेमाल महिलाएं अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए करेंगी. उन्होंने महिला मोर्चा की सदस्यों से कहा कि वे अभी से ही इस अभियान में जुट जायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है