जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड में लगे खिड़की -दरवाजे कभी भी टूट कर बड़े हादसे का कारण बन सकते है. इलाजरत मरीजों ने बताया कि आंधी- पानी के वक्त डर लगा रहता है कि कही खिड़की टूट कर शरीर पर न आ गिरे. वार्ड में टूटी खिड़की को बांस के सहारे रोका गया है. लेकिन अगर तेज आंधी आयी ताे उसका गिरना तय है. वार्ड के अधिकतर बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए है. टूटी खिड़कियों में धूप से बचने के लिए पर्दा. अस्पताल के सभी वार्ड की अधिकतर खिड़कियां टूटी हुई हैं.
जिसके कारण वार्ड के अंदर धूप आती है. मरीज घर से कपड़ा लाकर खिड़की में लगाते है. दो साल पहले हुई थी मरम्मत. दो साल पहले ही पांच करोड़ की लागत से अस्पताल परिसर में स्थित बिल्डिंग की मरम्मत करायी गयी थी.