एमजीएम अस्पताल : बेड फुल,जमीन पर सुलाकर हो रहा मरीजों का इलाज, गरमी से हाल-बेहाल
जमशेदपुर : साकची एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली नहीं रहने के कारण सोमवार को मरीजों का इलाज जमीन पर ही लिटाकर अौर बरामदे में रखी कुर्सी पर बैठा किया जा रहा है. अस्पताल के वार्ड में बेड फुल रहने के कारण दो-तीन मरीजों का इलाज पहले से ही लिटाकर किया जा रहा था. भीषण गरमी के कारण लू लगने से बुखार व डिहाइड्रेशन की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज आ रहे है. बेड फूल होने के कारण उनकी प्राथमिक जांच अौर इलाज जमीन पर लिटाकर शुरू किया गया है.
ममता देवी, 35 वर्ष, छायानगर, भुइयांडीह निवासी, कई दिनों से पेशाब-पैखाना बंद होने व पेट फूलने के साथ दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी में आयी. बेड खाली नहीं रहने के कारण कुर्सी पर उनका इलाज किया गया, उन्हें स्लाइन भी कुर्सी पर बैठाकर ही चढ़ाया गया.
