पर्यावरण दिवस : टाटा स्टील परिसर में लगाये गये 1000 पौधे, बोले एमडी
जमशेदपुर : बेहतर परिवेश हो इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील कंपनी परिसर में आयोजित वृहद पौधरोपण अभियान के दौरान अपने संबोधन में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्रन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. अभियान की शुरुआत कंपनी परिसर में कर्मचारियों, अधिकारियों ने करीब 1000 पौधे लगाकर किया.
एमडी टीवी नरेंद्रन, टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस के प्रेसिडेंट आनंद सेन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी, एनवायरमेंट मैनेजमेंट के चीफ एसके पति, स्पेयर एंड सर्विसेज के चीफ दिनकर आनंद, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ कुलवीर सूरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा आदि मौजूद थे.
रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ समापन
रंगारंग कार्यक्रम के साथ शावक नानावती टेक्निकल इंस्टीट्यूट में समारोह का समापन संपन्न हुआ. इस दाैरान एनवायर मैनेजमेंट,टाटा स्टील के चीफ एसके पति ने पूरे जून माह में चलने वाले पर्यावरण कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर एनवायरमेंट पोस्टर कंपटीशन, डिबेट कंपटीशन, ऑनलाइन एनवायरमेंट क्विज कंपटीशन, एनवायरमेंट आर्टिकल कांटेस्ट एंड मास रीडर कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
