दिनेश महामंत्री, विनोद कार्यकारी अध्यक्ष

टाटा पिगमेंट . कंपनी परिसर में संपन्न आमसभा में नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन इंद्रधनुष सभागार में आयोजित हुई अामसभा. जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन की आमसभा में सोमवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें यूनियन का नया कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को और महामंत्री दिनेश तिवारी को चुना गया. दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 4:56 AM

टाटा पिगमेंट . कंपनी परिसर में संपन्न आमसभा में नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन

इंद्रधनुष सभागार में आयोजित हुई अामसभा.
जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन की आमसभा में सोमवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें यूनियन का नया कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को और महामंत्री दिनेश तिवारी को चुना गया. दिन के दो बजे टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन की आमसभा कंपनी परिसर स्थित इंद्र धनुष सभागार में हुई. अध्यक्षता यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने की. एजेंडा के तहत सबसे पहले कमेटी मेंबरों को चुनाव पदाधिकारी और श्रम विभाग के पर्यवेक्षक दिगंबर महतो द्वारा दिये गये परिणाम पत्र को प्रमाणपत्र के रूप में अनुमोदित करने के लिए आम सदस्यों को दिया गया.
इसके बाद नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष का स्वागत किया. इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष अरविंद पांडेय को सम्पुष्टि के लिए विचार देने को कहा. जिसका चुने गये सभी कमेटी मेंबरों सहित मौजूद सदस्यों ने कार्यकारिणी के निर्णय को अनुमोदित किया. इसके उपरांत अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और सहायक सचिव के दो पद पर नये पदाधिकारियों का चुनाव कराया. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री दिनेश तिवारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version