एमजीएम : छह घंटे काम ठप कर जतायी एकता
जमशेदपुर : डॉ अशोक के नेतृत्व दर्जनों डॉक्टर विभिन्न मांगों के समर्थन ने एकजुट होकर बाहर निकले अौर सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग दोहरायी. डॉ मृत्युंजय ने दिल्ली पहुंचकर विरोध किया : आइएमए जमशेदपुर के सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में कई डॉक्टर दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. […]
जमशेदपुर : डॉ अशोक के नेतृत्व दर्जनों डॉक्टर विभिन्न मांगों के समर्थन ने एकजुट होकर बाहर निकले अौर सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग दोहरायी. डॉ मृत्युंजय ने दिल्ली पहुंचकर विरोध किया : आइएमए जमशेदपुर के सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में कई डॉक्टर दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां रैली, सामूहिक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
कंपनी के अस्पताल खुले रहे
डॉक्टरों के पेन डाउन सत्याग्रह का शहर के विभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों के अस्पताल पर असर नहीं पड़ा. यहां के प्राइवेट अस्पताल, दवा के काउंटर अन्य दिनों की तरह खुले रहे.
एमजीएम में दो अॉपेरशन, 8 का किया गया प्लास्टर
एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की अनुशंसा पर इमर्जेंसी में आठ मरीजों का प्लास्टर किया गया. इसमें दो का अॉपरेशन किया गया अौर रड लगाया गया. नौ मरीजों का एक्सरे किया गया. आम तौर पर एक दिन में 50 से ज्यादा एक्सरे होता है.
डॉक्टर पेन डाउन सत्याग्रह पर थे इस कारण मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि इमर्जेंसी केस का इलाज किया गया और आवश्यकतानुसार जांच कराकर दवा दिलायी गयी.
– डॉ एसके झा, सिविल सर्जन,पूर्वी सिंहभूम.