झामुमो चलायेगा पोस्टकार्ड अिभयान

सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध की तैयारी 9 जून को बिरसानगर संडे मार्केट से होगी शुरुआत जमशेदपुर : झामुमाे जिला अध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पार्टी पोस्टकार्ड अभियान चलायेगी. बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर 9 जून को बिरसानगर संडे मार्केट से इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:08 AM

सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध की तैयारी

9 जून को बिरसानगर संडे मार्केट से होगी शुरुआत
जमशेदपुर : झामुमाे जिला अध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पार्टी पोस्टकार्ड अभियान चलायेगी. बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर 9 जून को बिरसानगर संडे मार्केट से इसकी शुरुआत राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड भेजकर करेगी. पाेस्टकार्ड अभियान 9-10 जून को चलेगा. निर्मल महताे गेस्ट हाउस में मंगलवार काे झामुमो की जिला कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 9 जून को बिरसानगर संडे मार्केट में श्रद्धांजलि सभा होगी. इसमें झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन, विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद रहेंगे. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि से हुल माहा तक प्रत्येक प्रखंड में विरोध कार्यक्रम आयाेजित होगा. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार को बच्चा चोर की अफवाह की जड़ में क्या है इसका कारण खोजना चाहिए. इस अवसर पर शेख बदरुद्दीन, प्रमाेद लाल, महावीर मुर्मू, राज लकड़ा, सागेन पूर्ति, गुरमीत सिंह गिल, दल गाेविंद लाेहरा, अजय रजक, विनाेद डे, रंजीत सिंह, जाकता साेरेन माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version