कैंटीन बहिष्कार पर प्रबंधन नाराज

टीआरएफ. दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने नहीं किया नाश्ता-भोजन जमशेदपुर : टीआरएफ कंपनी के स्थायी कर्मचारियों ने मंगलवार को (दूसरे दिन) भी कैंटीन का बहिष्कार किया. कैंटीन में चाय, नाश्ता, भोजन नहीं किया. 26 माह से ग्रेड रिवीजन लंबित होने के नाराज कर्मचारी कैंटीन का बहिष्कार कर रहे हैं.कंपनी में पुराने ग्रेड के कर्मचारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:08 AM

टीआरएफ. दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने नहीं किया नाश्ता-भोजन

जमशेदपुर : टीआरएफ कंपनी के स्थायी कर्मचारियों ने मंगलवार को (दूसरे दिन) भी कैंटीन का बहिष्कार किया. कैंटीन में चाय, नाश्ता, भोजन नहीं किया. 26 माह से ग्रेड रिवीजन लंबित होने के नाराज कर्मचारी कैंटीन का बहिष्कार कर रहे हैं.कंपनी में पुराने ग्रेड के कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2015 से और नये कर्मचारियों का 1 दिसंबर 2016 से ग्रेड रिवीजन लंबित है. यूनियन के प्रस्ताव को नकारा.
टीआरएफ यूनियन के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर मंगलवार को कर्मचारियों से मिले तथा कैंटीन बहिष्कार समाप्त करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कर्मचारियों ने इसे नकार दिया.
एमडी से मिले यूनियन नेता : इधर, शाम पांच बजे यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में ऑफिस बियररों ने कंपनी के एमडी पीएस रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान प्रबंधन ने कर्मियों के कैंटीन बहिष्कार पर नाराजगी जतायी. लगभग आधे घंटे तक चली वार्ता में एमडी के अलावा एजीएम अरविंद कुमार, यूनियन महामंत्री संजय झा, हीरा माणिक, रास बिहारी, एमबी चतुर्वेदी, नवीन कुमार, मनोज कुमार सहित कई कमेटी मेंबर मौजूद थे.
बहिष्कार में ठेकार्मियों का भी साथ : झारखंड मजदूर महासभा के अध्यक्ष राजीव पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि कैंटीन बहिष्कार का कंपनी के मेन पावर सप्लाइ (1 से 5 तक के ठेका मजदूर) के मजदूरों ने समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version