न्यूनतम मजदूरी के लिए आंदोलन करेगी यूनियन
जमशेदपुर : उपश्रमायुक्त कार्यालय में 25 मई काे त्रिपक्षीय समझाैता हाेने के बावजूद कन्वाइ चालकाें काे न्यूनतम मजदूरी (385 रुपये) नहीं मिल रही है. अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समझाैता के बावजूद चालकाें काे वर्तमान में 24 घंटे के लिए सिर्फ 280 […]
जमशेदपुर : उपश्रमायुक्त कार्यालय में 25 मई काे त्रिपक्षीय समझाैता हाेने के बावजूद कन्वाइ चालकाें काे न्यूनतम मजदूरी (385 रुपये) नहीं मिल रही है. अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समझाैता के बावजूद चालकाें काे वर्तमान में 24 घंटे के लिए सिर्फ 280 रुपये मजदूरी दी जा रही है,
जबकि सुप्रीम काेर्ट एवं भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी को अनिवार्य किया है. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा है कि इस मामले काे लेकर कन्वाइ यूनियन जल्द एक बड़ा आंदाेलन खड़ा करेगी. मंगलवार को आयोजित बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अमरनाथ चाैबे, दिनेश पांडेय, जसपाल सिंह, भगवान सिंह, अवतार सिंह, दुर्लभ सिंह, जुगल प्रसाद, त्रिलाेकी चाैधरी, बलदेव सिंह, विरेंदर पाठक समेत काफी चालक माैजूद थे.