हर दो घंटे पर एक घंटा कटेगी बिजली
अब सुबह 10.30 से रात 12.30 बजे तक 14 घंटे लोड शेडिंग रात के बजाय सुबह में लोड शेडिंग का नया समय जारी जमशेदपुर : गरमी में बिजली की खपत बढ़ने से अब मानगो में सुबह से रात तक 14 घंटे की लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जायेगी. मंगलवार को इस शिड्यूल से […]
अब सुबह 10.30 से रात 12.30 बजे तक 14 घंटे लोड शेडिंग
रात के बजाय सुबह में लोड शेडिंग का नया समय जारी
जमशेदपुर : गरमी में बिजली की खपत बढ़ने से अब मानगो में सुबह से रात तक 14 घंटे की लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जायेगी. मंगलवार को इस शिड्यूल से विद्युत आपूर्ति की गयी. जारी शिड्यूल के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से लेकर रात 12.3-0 बजे तक 14 घंटे लोड शेडिंग की जायेगी. इस दौरान प्रत्येक दो घंटे के बाद एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे पूर्व मानगो में शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक 12 घंटे लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह में लोड शोडिंग से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
गम्हरिया से चांडिल नया फीडर बनेगा, पोल लगा
मानगो की बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के उद्देश्य से गम्हरिया पावर ग्रिड से लेकर चांडिल के बीच नया पोल लगाकर अौर तार खींचकर नया फीडर बनाया जायेगा. मंगलवार को नौ पोल गाड़े गये.