तालाब में गिरा माल वाहक 407, खलासी घायल
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के दुगनी गांव में मुख्य मार्ग के समीप तालाब में एक माल वाहक 407 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें विष्णु नामक खलासी घायल हो गया, जिसका स्थानीय लोगों द्वारा इलाज कराया गया. सूचना पाकर पहुंचे दुगनी पंचायत के मुखिया दुर्गा हाईबुरू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. खलासी विष्णु […]
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के दुगनी गांव में मुख्य मार्ग के समीप तालाब में एक माल वाहक 407 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें विष्णु नामक खलासी घायल हो गया, जिसका स्थानीय लोगों द्वारा इलाज कराया गया. सूचना पाकर पहुंचे दुगनी पंचायत के मुखिया दुर्गा हाईबुरू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. खलासी विष्णु ने बताया कि उक्त वाहन जमशेदपुर से सामान लेकर सरायकेला जा रही थी. दुगनी के पास सड़क के बीच में एक बकरी आ गयी, जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी तालाब में पलट गयी.