आयडा: उद्योग लगाने के लिए होगा अॉनलाइन आवेदन, 403 एकड़ जमीन मिलेगी

आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) उद्योग लगाने के लिए सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम में कुल 403 एकड़ जमीन जमीन देगा. भूखंड के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. आयडा सचिव हरि कुमार केशरी ने बताया कि सरायकेला के दुगनी व चंद्रपुरा तथा बहरागोड़ा के इचड़ाशोल, मुड़ादेवता, झरिया सिंहपुर, बरसे, रोआम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 8:33 AM

आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) उद्योग लगाने के लिए सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम में कुल 403 एकड़ जमीन जमीन देगा. भूखंड के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. आयडा सचिव हरि कुमार केशरी ने बताया कि सरायकेला के दुगनी व चंद्रपुरा तथा बहरागोड़ा के इचड़ाशोल, मुड़ादेवता, झरिया सिंहपुर, बरसे, रोआम व तेतुलडांगा एक से 25 एकड़ तक के प्लॉट का आवंटन किया जायेगा. प्लॉट लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होने से काफी संख्या में निवेशक सामने आ रहे हैं.

13 प्लॉट का निकलेगा विज्ञापन

श्री केशरी ने बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर व फेज से सात के पास कुल 13 प्लॉट के अवांटन के लिए अगले सप्ताह विज्ञापन निकाला जायेगा. इसमें आधा एकड़ से तीन एकड़ तक का प्लॉट है.

पारित नक्शा होगा अपलोड

इज ऑफ डूइंग बिजनेस सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आयडा पिछले दो साल के अंदर उद्योगों के लिए पारित नक्शा का विवरण विभाग को उपलब्ध करायेगा. चार चरणों में भेजे गये विवरण विभाग के साइट पर अपलोड होगा.

पेड़ की संख्या बताने में लापरवाही

उद्योग विभाग द्वारा गत दिनों औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ों की स्थिति का विवरण तलब किया था. इसमें यहां के पेड़ों की संख्या व उसका प्रकार देना है. यहां के उद्यमियों को यह विवरण विगत शनिवार तक देना था, लेकिन चालू हालत के 1150 उद्योगों में से मात्र 300 उद्योगों से ही उक्त विवरण मिल पाया है. आयडा सचिव श्री केशरी ने बताया कि यदि चार दिनों में फैक्ट्रियों में लगे पेड़ों का विवरण नदी दिया गया तो उद्यमियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version