बेल्डीह क्लब में ”मुख्यधारा में स्थिरता” पर परिचर्चा संपन्न, नरेंद्रन ने कहा कार्यशैली में बदलाव ला गंभीरता से सोचें

जमशेदपुर: जलवायु परिवर्तन देश ही नहीं, विश्व में राजनीतिक परिचर्चा का विषय बन गया है. अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. उक्त बातें टाटा नेटवर्क फोरम द्धारा बुधवार को ‘मुख्यधारा में स्थिरता’ परिचर्चा को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 8:37 AM
जमशेदपुर: जलवायु परिवर्तन देश ही नहीं, विश्व में राजनीतिक परिचर्चा का विषय बन गया है. अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. उक्त बातें टाटा नेटवर्क फोरम द्धारा बुधवार को ‘मुख्यधारा में स्थिरता’ परिचर्चा को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहीं.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 टाटा स्टील ने इस दिशा में नयी प्रथाओं की शुरुआत की हैं. भविष्य को देखते हुए उन्होंने टिकाऊ पहलू को अपनाने की सलाह दी.
टाटा पावर के चीफ कल्चर ऑफिसर विवेक तलवार ने रणनीतियों के साथ स्थिरता का एकीकरण, तनष्कि के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर संजय रानवड़े ने सप्लाई चेन, सीओपी 21 के प्रभाव पर सीडीपी इंडिया के निदेशक दमनदीप सिंह ने अपने विचारों को रखा.
अभियान में टाटा सबसे आगे
टाटा की स्थिरता यात्रा के विषय पर डॉ मुकुंद राजन ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए टाटा समूह देश में सबसे बड़ा स्वयंसेवा अभियान के रूप में उभरा है. समूह ने आदिवासियों के विकास के लिए झारखंड में कई तरह की योजनाएं संचालित की है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए टाटा समूह ने काफी निवेश किया है.

Next Article

Exit mobile version