मरीन ड्राइव पर हुई घटना, चालक व खलासी सुरक्षित, पोल-बैरिकेड तोड़ नदी में जा घुसा ट्रेलर
जमशेदपुर: मरीन ड्राइव पर अनिंयत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त कर नदी की तरफ लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए नदी में जा घुसा. इस दौरान चालक व खलासी दोनों ने कूद कर अपनी जान बचायी. वहीं मौके से खलासी भाग गया. घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे की है. सूचना […]
दुर्घटना में ट्रेलर की ट्रॉली नदी के बाहर झाड़ी में थी, जबकि केबिन का हिस्सा नदी के अंदर चला गया था. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. ट्रेलर मालिक पर 1.05 का लगाया जुर्माना. अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के से 33 केवी हाइ टेंशन पोल टूटने की वजह से मानगो क्षेत्र में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
घटना के बाद मानगो व जमशेदपुर के बिजली विभाग के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ के आदेश से जेइ चंद्रशेखर ने ट्रेलर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 1.05 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. टूटे पोल को लगाने के लिए आज छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी . टूटे बिजली के पोल को ठीक करने के लिए गुरुवार को कुंवर बस्ती फीडर से छह घंटे बिजली ठप रहेगी. इसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कुंवर बस्ती, मुंशी मुहल्ला, जाकीरनगर, दाईगुट्टू व आसपास का इलाका प्रभावित होगा.