युवकों की पिटाई से सतीश की हुई थी मौत, तीन धराये
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर पांच के सतीश राम (35) की हत्या शंकोसाई की रहने वाली सरस्वती के पोता अजीत मार्डी ने अपने साथी सूरज गोराई, राकेश साहू और विशाल साहू के साथ मिलकर की थी. तीन जून की शाम को मारपीट करने के बाद उक्त चारों ने गंभीर रूप से घायल सतीश राम […]
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर पांच के सतीश राम (35) की हत्या शंकोसाई की रहने वाली सरस्वती के पोता अजीत मार्डी ने अपने साथी सूरज गोराई, राकेश साहू और विशाल साहू के साथ मिलकर की थी. तीन जून की शाम को मारपीट करने के बाद उक्त चारों ने गंभीर रूप से घायल सतीश राम को उसकी बहन चंदा देवी के घर के पास फेंक दिया था.
इस संबंध में पुलिस ने सूरज गोराई, राकेश साहू और विशाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हालांकि तीन जून की रात से सतीश की बहन और मां उसका घर पर ही इलाज कर रही थी.
पांच जून को सतीश को सुबह में इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. सतीश की बहन के चंदा देवी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को सरस्वती के पोता अजीत की तलाश कर रही है. उलीडीह थाना में संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी अजय केरकेट्टा ने दी. अाजादनगर थानेदार जीतेंद्र ठाकुर और उलीडीह थानेदार मुकेश चौधरी में विलंब से आये.