कार ने बाइक को ठोका, महिला की मौत

पटमदा : भुइयांसिनान सीआरपीएफ कैंप के पास टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से पटमदा की ओर जा रही कार (जेएच05एजे-9075) ने बाइक (जेएच05बीअो-3780) को धक्का मार कर फरार हो गया. इससे बाइक पर सवार चिंतामनी बास्के, राजी मांडी, सागेन बास्के व सलमा बास्के सड़क पर फेंका गये. चीखने- चिल्लाने की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 8:41 AM
पटमदा : भुइयांसिनान सीआरपीएफ कैंप के पास टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से पटमदा की ओर जा रही कार (जेएच05एजे-9075) ने बाइक (जेएच05बीअो-3780) को धक्का मार कर फरार हो गया. इससे बाइक पर सवार चिंतामनी बास्के, राजी मांडी, सागेन बास्के व सलमा बास्के सड़क पर फेंका गये. चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान दौड़ पड़े. जवानों ने लहुलूहान सड़क पर गिरे चारों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिंतामनी बास्के (38) की मौत हो गयी.

भाग रहे कार का पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ा : दुर्घटना के तुरंत बाद भुर्इयांसिनान आस-पास के ग्रामीणों ने बाइक से कार का पीछा किया. वामनी के पास बोरडीह मुख्य सड़क पर कार को ग्रामीणों ने पकड़ा. इस पर तीन लोग सवार थे. कार को सोनारी निवासी अजय शर्मा उर्फ मुन्ना चला रहा था. ग्रामीणों ने कार समेत सभी लोगों को पकड़कर पटमदा पुलिस को सौंप दिया. मृतका के पति चेतन बास्के के बयान पर कार के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भाई के बेटे की छठी में गयी थी चिंतामनी बास्के बोड़ाम के लायलम टोला वनगोड़ा की रहने वाली चिंता मनी बास्के अपने बेटे सागेन बास्के व रिश्तेदार के साथ बाइक पर पटमदा के खेड़वा के पोलमा गांव अपने भाई के बेटे की छठी में गयी थी. मंगलवार को चिंतामनी अपने घर लौटने के क्रम में भुर्इयांसिनाना सीआरपीएफ कैंप के पास कार ने धक्का मार दिया.

जिससे उसकी मौत हो गयी. सोनारी के अजय शर्मा की थी कार, तीन लोग जा रहे थे पटमदा : जमशेदपुर. कार पर सवार लोग सोनारी से पटमदा जाने के लिए निकले थे. कार सोनारी निवासी अजय शर्मा उर्फ मुन्ना की है. कार पर मुन्ना के साथ उलीडीह मानगो के मनोज कुमार सिंह व तारकेश्वर सिंह भी सवार थे. बोड़ाम पुलिस ने उन तीनों का नाम दर्ज कर रखा है. पुिलस की जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version