बिजली कामगारों का प्रदर्शन आज
आदित्यपुर : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन शुक्रवार को दिन में डेढ़ बजे अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के एसइ कार्यालय के समक्ष जीएम के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. यूनियन के उप महामंत्री केके सिंह ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में राजनीतिक दलों के चक्कर में कुमार गौरव नामक कर्मचारी के खिलाफ […]
आदित्यपुर : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन शुक्रवार को दिन में डेढ़ बजे अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के एसइ कार्यालय के समक्ष जीएम के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. यूनियन के उप महामंत्री केके सिंह ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में राजनीतिक दलों के चक्कर में कुमार गौरव नामक कर्मचारी के खिलाफ की गयी कार्रवाई वापस लेने व गलत बिजली बिल देने वाली एजेंसी क्वैस कॉर्प को काम से हटाने की मांग शामिल है.
तीन घंटे कटी रही बिजली
गुरुवार को दिन में सब स्टेशन एक के ट्रांसफारमर का तेल चूने के कारण उसे ठीक किया गया. इस दौरान क्षेत्र में करीब तीन घंटों तक बिजली कटी रही.