जमशेदपुर : जिले में लक्ष्य से अधिक धान की खरीद पर उपायुक्त अमित कुमार ने जांच का निर्देश दिया है. जिले मेें लगभग तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था जबकि 3,95,995 क्विंटल की खरीद हो गयी है.
यानी लगभग एक लाख क्विंटल अधिक की खरीद कर ली गयी है. प्रशासन ने कुल 5239 किसानों का धान बेचने के लिए निबंधन किया गया जबकि 5302 किसानों ने धान की बिक्री कर दी. इस आंकड़े के अनुसार निबंधित के अलावा 93 किसानों ने धान बेचा है. आंकड़े के अनुसार अौसतन एक किसान द्वारा 74 क्विंटल से अधिक धान बेचने की बात सामने आयी है. उपायुक्त ने दोनों अनुमंडलाधिकारियों को जांच का निर्देश दिया है. जांच में कितने किसानों का निबंधन हुआ, कितने किसानों को नजदीकी केंद्र में जाकर धान बेचने का एसएमएस भेजा गया अौर कितने किसान धान बेचने पहुंचे इसकी जांच होगी. उपायुक्त ने गुरुवार को बैठक कर आपूर्ति विभाग के कामों अौर धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की.