आरपीएफ ने साकची व गम्हरिया में की छापेमारी

जमशेदपुर. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पार्सलयान से चोरी हुए एलइडी टीवी की बरामदगी के लिए गुरुवार की रात आरपीएफ ने साकची, गम्हरिया में सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आरपीएफ के पहुंचने के पहले आरोपी अपने-अपने ठिकानों से फरार हो गये. पांच जून की रात टाटानगर आ रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 7:29 AM
जमशेदपुर. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पार्सलयान से चोरी हुए एलइडी टीवी की बरामदगी के लिए गुरुवार की रात आरपीएफ ने साकची, गम्हरिया में सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आरपीएफ के पहुंचने के पहले आरोपी अपने-अपने ठिकानों से फरार हो गये.

पांच जून की रात टाटानगर आ रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पार्सलयान का ताला चलती ट्रेन में तोड़ कर चोरों ने पार्सलयान से करीब 32 एलइडी टीवी की चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरपीएफ ने घटना के मनोहरपुर और पोसैता के बीच पटरी किनारे से चोरी का 4 पीस एलइडी टीवी बरामद किया था. बाकी एलइडी टीवी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की छापेमारी जारी है.

घटना में साकची, मानगो के युवकों का हाथ. चोरी की घटना को अंजाम देने में आसनसोल और पुरूलिया के रहने वाले चोरों के साथ साकची और मानगो के युवकों की संलिप्ता जांच में सामने आयी है. आरपीएफ साकची और मानगो में जिन युवकों को तलाश रही है. वे पूर्व में भी जेल जा चुके है. ऐसे में आरपीएफ ने जिला पुलिस से भी सहयोग मांगा है.

Next Article

Exit mobile version