सीएनटी-एसपीटी में संशाेधन स्वीकार नहीं : झामुमाे
जमशेदपुर. बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर झामुमाे ने संडे मार्केट बिरसानगर नगर में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पाेस्टकार्ड अभियान सभा काे संबाेधित करते हुए बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी में संशाेधन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा. झामुमाे ने इस मामले काे लेकर बिगुल […]
जमशेदपुर. बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर झामुमाे ने संडे मार्केट बिरसानगर नगर में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पाेस्टकार्ड अभियान सभा काे संबाेधित करते हुए बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल ने कहा कि सीएनटी आैर एसपीटी में संशाेधन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा. झामुमाे ने इस मामले काे लेकर बिगुल फूंक दिया है.
सड़क से लेकर सदन तक इसका विराेध किया जायेगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि शनिवार काे सभा आैर छऊ नृत्य का आयाेजन किया जायेगा.
अभियान में 1200 पाेस्टकार्ड लिखकर राज्यपाल के नाम पाेस्ट किये गये. इस अवसर पर माेहन कर्मकार, राजू गिरी, महावीर मुर्मू, कमलजीत काैर गिल, प्रमाेद लाल, दल गाेविंद लाेहरा, प्रदीप सिंह, बलजीत सिंह, लालटू महताे, साेनू सिंह, राजन, करण, अनिल राव, धनंजय सिंह, बाली मार्डी, दिलीप साेरेन, सूरज गाैड़, मनाेज शर्मा, बादल, लाेहार, पंकज दास, छाेटू लाेहार, खुद्दु उरांव, सविता सिंह, पिंकी माेहंती समेत कई कार्यकर्ता माैजूद थे.
