जमशेदपुर : आज मंच साझा करेंगे नीतीश -बाबूलाल
जमशेदपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी के जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में नो एंट्री रहेगी. 11 जून रविवार को सुबह 6:00 से रात 11:00 बजे के बीच शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नही होगा. कल नीतीश और बाबूलाल की सभामें […]
जमशेदपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी के जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में नो एंट्री रहेगी. 11 जून रविवार को सुबह 6:00 से रात 11:00 बजे के बीच शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नही होगा. कल नीतीश और बाबूलाल की सभामें शराबबंदी का मुद्दा भी उठ सकता है. 86 बस्तियों को मालिकाना हक, राज्य में शराब बंदी समेत अन्य मुद्दे पर 11 जून को एग्रिको मैदान में होने वाली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की सभा को सफल बनाने के लिए झाविमो ने पूरी ताकत झोंक दी है. शहर को झंडा-बैनर से पाटा जा रहा है. मुख्य मार्गों में तोरण द्वार बनाये गये हैं.
नीतीश-मरांडी की सभा कल, झाविमो ने झोंकी ताकत
सभा स्थल पर 40 गुणा 26 फीट का भव्य मंच बनाया जा रहा है. एग्रिको मैदान की सजावट की जा रही है. सभा में पूर्वी सिंहभूम के के अलावा सरायकेला-खरसावां के कार्यकर्ता और आम लोग भी शामिल होंगे. सभा को सफल बनाने के लिए जदयू भी झाविमो के साथ है. सभा में कोल्हान से 20 हजार लोगों को जुटाने की तैयारी है. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार की सुबह दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से जमशेदपुर आयेंगे, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम चार बजे शहर पहुंचेंगे. उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, राज्यसभा सांसद हरिवंश, झाविमो नेता प्रदीप यादव रांची से जमशेदपुर आयेंगे.
हर मंडल को दो बस और 25 टेंपो
झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने बताया कि सभा के लिए शहरी क्षेत्र के हर मंडल को दो-दो छोटी-बड़ी बसें और 25-25 टेंपो दिये जा रहे हैं. ईचागढ़ क्षेत्र सरायकेला-खरसावां जिले से 70-75 बस एवं अन्य वाहनो से लोग पहुंचेंगे. पटमदा से 35-40 छोटी-बड़ी गाड़ी, पोटका से 70 गाड़ियों से लोग पहुंचेंगे. शहरी क्षेत्र में 60 मिनी व बड़ी बस तथा 750 टेंपो की व्यवस्था की गयी है.
दंडाधिकारी, फोर्स तैनात
एग्रिको मैदान में होने वाली सभा को लेकर धालभूम अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार रंजन ने इसके लिए तीन दंडाधिकारी तथा एक वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही डीएसपी, इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस फोर्स, लाठी बल, महिला बल की अलग से वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्ति की है. कार्यक्रम से पूर्व बम निरोधक दस्ता मैदान के अंदर अौर बाहर विशेष जांच करेगा.
नीतीश की सुरक्षा में बिहार पुलिस के 40 जवान रहें
गेबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बिहार पुलिस के 40 जवान लगे रहेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर पुलिस की भी सुरक्षा रहेगी. नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है अौर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बिहार पुलिस के 11 पुलिसकर्मी अौर पदाधिकारी शुक्रवार की शाम पहुंच जायेंगे. बिहार के सीएम सुरक्षा के एएसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में बिहार पुलिस की टीम सुरक्षा में रहेगी.