साकची संडे मार्केट में इफ्तार का आयाेजन
जमशेदपुर : साकची संडे मार्केट में शनिवार काे इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया. दुकानदाराें ने रमजान महीने में वे वर्षाें से यहां इफ्तार का आयोजन करते आ रहे हैं. पहले फुटपाथ पर बैठकर इसकी शुुरुआत की गयी थी. मुसलिम लाइब्रेरी में इफ्तार आज : मुसलिम लाइब्रेरी में रविवार काे इफ्तार पार्टी आयोजित होगी. मुसलिम […]
जमशेदपुर : साकची संडे मार्केट में शनिवार काे इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया. दुकानदाराें ने रमजान महीने में वे वर्षाें से यहां इफ्तार का आयोजन करते आ रहे हैं. पहले फुटपाथ पर बैठकर इसकी शुुरुआत की गयी थी.
मुसलिम लाइब्रेरी में इफ्तार आज : मुसलिम लाइब्रेरी में रविवार काे इफ्तार पार्टी आयोजित होगी. मुसलिम लाइब्रेरी के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने बताया कि इफ्तार के पहले दुआ हाेगी, इसके बाद लाइब्रेरी के हॉल में नमाज पढ़ायी जायेगी.