23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

1942 में रखी गयी थी मसजिद-ए-नूर की बुनियाद

Advertisement

जमशेदपुर : रामदास भट्ठा स्थित मसजिद- ए- नूर में आज एक साथ चार से पांच सौ लोग नमाज अता करते हैं. इसकी आधारशिला 1942 में रखी गयी. तब आसपास मुसलिम आबादी कम थी. 2-4 लोग ही एक चबूतरे पर नमाज अता किया करते थे. वक्त बदलने के साथ खपड़ैलनुमा झाेपड़ी बनाकर उसे मसजिद बनाया गया. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : रामदास भट्ठा स्थित मसजिद- ए- नूर में आज एक साथ चार से पांच सौ लोग नमाज अता करते हैं. इसकी आधारशिला 1942 में रखी गयी. तब आसपास मुसलिम आबादी कम थी. 2-4 लोग ही एक चबूतरे पर नमाज अता किया करते थे. वक्त बदलने के साथ खपड़ैलनुमा झाेपड़ी बनाकर उसे मसजिद बनाया गया. शुरुआत में दो-तीन वक्त और बाद में लोग पांच वक्तों की नमाज बजमाअत पढ़ने लगे. उस समय मसजिद के पेश ए इमाम तैय्यब हुसैन हुआ करते थे.

स्थानीय मसजिद के बुजुर्ग खलील अहमद ने बताया कि मसजिद ए नूर की सेवा पिछले तीन दशकों तक उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से की. उस वक्त वे मसजिद के सचिव थे. वर्तमान में तीन लोगों की कमेटी मसजिद में धार्मिक कार्याें का संचालन कर रही है. जिनमें सदर अब्दुल सत्तार, सचिव सह काेषाध्यक्ष शब्बीर अहमद खान की देख-रेख में मसजिद की जुरूरतें पूरी की जा रही है. मसजिद के धार्मिक कार्याें में स्थानीय लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

इस मसजिद की चौड़ाई कम एवं लंबाई में अधिक है. वर्तमान में मौलाना हाफिज शमीम अहमद इस मसजिद के पेश- ए- इमाम हैं. नमाज ए तरावीह भी हाफिज शमीम अहमद द्वारा पढ़ाई जा रही है. मसजिद में ही ईद की नमाज पढ़ी जाती है.

नन्हा रोजेदार
कदमा एम टू में रहनेवाले शादाब आलम के छह वर्षीय पुत्र सादिम शादाब ने पवित्र रमजान माह में अपने जीवन का दूसरा रोजा रखा. सादिम शादाब डीबीएमएस स्कूल यूकेजी का छात्र है. सादिम ने जन्मदिन से राेजे की शुरुआत की.
हदीस ए पाक के अनुसार जकात न देने वाले के बारे में इरशाद फरमाया गया है कि उस शख्स का माल कयामत के दिन गंजे सांप की शक्ल में उसके गले में तौक (हार) बनाकर डाल दिया जायेगा, जो उसको डसता रहेगा. जकात इसलाम के महत्वपूर्ण स्तून में एक है, जो फर्ज है. साहिब ए निसाब (संपन्न व्यक्ति) है उसके कुल चल- अचल संपत्ति का 2.5 प्रतिशत जकात दिये जाने का हुक्म कुरआन ए पाक में है. इसलिए सभी काे ईद के पहले ही इसे अदा करना है. इसमें किसी तरह की चलाकी करना अल्लाह काे नहीं खुद काे धाेखा देना है.
खलील अहमद, पूर्व सचिव,मसजिद ए नूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels