एंग्लाे इंडियन एसाे. के नये अध्यक्ष बने नवाडा डेल्वी
जमशेदपुर : अॉल इंडिया एंग्लाे इंडियन एसाेसिएशन की जमशेदपुर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नवाडा डेल्वी का चुनाव किया गया. जमशेदपुर कमेटी के अब तक के युवा अध्यक्ष के रूप में नवाडा डेल्वी का चयन किया गया है, इसकाे लेकर समुदाय में उत्साह का माहाैल है. गाेलमुरी संत जाेसेफ महागिरजा में आयाेजित […]
जमशेदपुर : अॉल इंडिया एंग्लाे इंडियन एसाेसिएशन की जमशेदपुर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नवाडा डेल्वी का चुनाव किया गया. जमशेदपुर कमेटी के अब तक के युवा अध्यक्ष के रूप में नवाडा डेल्वी का चयन किया गया है, इसकाे लेकर समुदाय में उत्साह का माहाैल है. गाेलमुरी संत जाेसेफ महागिरजा में आयाेजित वार्षिक समाराेह में उक्त चुनाव प्रक्रिया काे पूरा किया गया. इस अवसर पर एसाेसिएशन के 200 सदस्याें काे आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 180 ने हिस्सा लिया.
समाराेह के संबंध में जानकारी देते हुए मॉर्बिन मार्श ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सिंगल दावेदारी नवाडा डेल्वी की थी, जिसके कारण सभी ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर उन्हें अपना समर्थन प्रदान किया. इसके बाद उपाध्यक्ष के रूप में ग्रवाटर काे चुना गया. कमेटी जल्द विस्तार कर नये सदस्याें काे स्थान प्रदान करेगी.