स्वर्ग की आशीष जमशेदपुर पर, बेदारी का केंद्र बनेगा
सीतारामडेरा इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में वेलफेयर मिशन के समाराेह का समापन आज जमशेदपुर : इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में वेलफेयर मिशन अॉफ इंडिया द्वारा शनिवार काे हाेली घाेस्ट फायर कांफ्रेंस (पवित्र आत्मा की अग्नि एवं भविष्यवाणी वरदान का सम्मेलन) का आयाेजन किया. सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में रेव. डॉ गाैतम आैसरमल अपनी पूरी […]
सीतारामडेरा इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में वेलफेयर मिशन के समाराेह का समापन आज
जमशेदपुर : इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में वेलफेयर मिशन अॉफ इंडिया द्वारा शनिवार काे हाेली घाेस्ट फायर कांफ्रेंस (पवित्र आत्मा की अग्नि एवं भविष्यवाणी वरदान का सम्मेलन) का आयाेजन किया. सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में रेव. डॉ गाैतम आैसरमल अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए. आसनसाेल से आये हुए पास्टर माइकल सिंह एवं बाराक टीम ने पहले दिन आराधना की अगुवाई की. यह सभा पवित्रशास्त्र के इस वचन पर आधारित थी कि अंत के दिनाें में ऐसा हाेगा कि मैं अपनी आत्मा सब मनुष्याें पर उड़ेलूंगा आैरक तुम्हारे बेटे आैर बेटियाें भविष्यवाणियां करेंगे,
जवान दर्शन देखेंगे अाैर तुम्हारे पुरनीय स्वपन देखेंगे (प्रेरिताें के काम 2 :17). इस दाैरान डॉ गाैतम ने यूहन्ना 4:24, उत्पति 1:2, मत्ती 3:11, लूका 12:39, मरकुस 16:16, मत्ती 1:18, लुका 4:1, प्रेरिताें के काम 2:17 से संदेश उद्धत किया. डॉ गाैतम ने कहा कि पवित्रात्मा न सिर्फ आग, जल, बादल, तेल का रूपक है, बल्कि वह एक व्यक्ति है. यीशु मसीह का जन्म, बपतिस्मा आैर पुनरुत्थान पवित्रात्मा द्वारा ही संपन्न हाेते हैं. पृथ्वी पर अपनी सेवकाई वह पवित्रत्मा की सामर्थ से ही कर पाते थे. जब यीशु मसीह काे सेवकाई के लिए पवित्रात्मा की अावश्यकता पड़ी ताे हम सब काे आैर प्रत्येक कलीसियाआें-पासवानाें काे इस कार्य में आगे आना चाहिए. समाराेह के दाैरान डॉ गाैतम ने जमशेदपुर के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यह शहर उत्तर भारत में बेदारी का केंद्र बनेगा, स्वर्ग की आशीष जमशेदपुर पर है.