जमशेदपुर के इन छात्रों ने JEE Advanced में मारी बाजी, युगेश कोठारी को 120 वा रैंक

जमशेदपुर : सिटी के छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जमशेदपुर के युगेश ए कोठारी को 120 रैंक हासिल हुआ है. वहीं मोहित कुमार गुप्ता ने 150 रैंक प्राप्त की है. अन्य सफल छात्रों में रोहन अरिहन (550) , तरूण अग्रवाल (517), मो शाकिब हुसैन (625), सिद्धान्त काबरा (722), पृथ्वी राज (1482), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 1:26 PM

जमशेदपुर : सिटी के छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जमशेदपुर के युगेश ए कोठारी को 120 रैंक हासिल हुआ है. वहीं मोहित कुमार गुप्ता ने 150 रैंक प्राप्त की है. अन्य सफल छात्रों में रोहन अरिहन (550) , तरूण अग्रवाल (517), मो शाकिब हुसैन (625), सिद्धान्त काबरा (722), पृथ्वी राज (1482), चिराग अग्रवाल (2012), श्रेयस सेठ (2323) , रिषभ संजय (2770) रैंक प्राप्त किये हैं.

Next Article

Exit mobile version