ग्रामीण थानों में रात गुजारें डीएसपी-इंस्पेक्टर : डीअाइजी

जवानों के साथ खाना खायें, बिल पेमेंट करें व नये एएसआइ को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दें एसएसपी कार्यालय में सभी एसपी, डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टरों संग डीआइजी ने की बैठक जनता से पुलिस बेहतर संबंध बनाकर रखे, रिजल्ट अपने आप सामने आयेगा : सकेत कुमार जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार ने डीएसपी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:24 AM

जवानों के साथ खाना खायें, बिल पेमेंट करें व नये एएसआइ को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दें

एसएसपी कार्यालय में सभी एसपी, डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टरों संग डीआइजी ने की बैठक
जनता से पुलिस बेहतर संबंध बनाकर रखे, रिजल्ट अपने आप सामने आयेगा : सकेत कुमार
जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार ने डीएसपी व इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण क्षेत्र के थानों में रात गुजारें. जवानों के साथ खाना खाये, खर्च का भुगतान स्वयं करें और उनकी बातों को सुने. इस क्रम में नये एएसअाइ को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दें. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को ग्रामीणों के साथ भी रात गुजारने की सलाह दी ताकि उनके बीच रहकर उनका मनोबल बढ़ाया जा सका. कहा कि इसका फायदा आने वाले समय में पुलिस को मिलेगा. डीअाइजी रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. एसएसपी कार्यालय में उन्होंने एसएसपी, सभी एसपी, डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टरों संग बैठक की.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता से पुलिस बेहतर संबंध बनाकर रखे, रिजल्ट अपने आप सामने आयेगा. उन्होंने नक्सल को समाप्त करने की दिशा में पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. गुडाबांदा को नक्सलमुक्त बनाने का भी जिक्र किया. कहा कि शहर में किस क्षेत्र में कौन सा अपराध होता है. उन अपराधों के बाद उत्पन्न विधि-व्यवस्था को कैसे समाप्त करता है, इन बिंदुओं पर सभी डीएसपी तथा सर्किल इंस्पेक्टरों को टास्क दिया गया. थानाें में आने वाली जनता के प्रति रवैया मधुर और बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया गया है.
थाना में केस निष्पादन पर जोर थे प्रभारी
कोल्हान डीआइजी ने बैठक में मौजूद सभी डीएसपी से क्षेत्राधिकार की जानकारी ली. सभी का बारी-बारी से नाम पूछा और उनके क्षेत्र में आने वाले थाने और अपराध की प्रकृति के बारे में जानकारी ली. अपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछा. उन्होंने थाना में केस निष्पादन पर भी जोर देने को कहा.

Next Article

Exit mobile version