झारखंड में गृह युद्ध के हालात : शिबू सोरेन

अफसरों के कारण नहीं, सरकार के कारण बिगड़ रही विधि व्यवस्था पहले सरकार माहौल खराब करती है, फिर बड़ी घटना घटती है जमशेदपुर : झामुमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं. सरकारी अफसर के कारण नहीं, सरकार के कारण सभी जिलों की विधि- व्यवस्था बिगड़ती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 2:50 AM

अफसरों के कारण नहीं, सरकार के कारण बिगड़ रही विधि व्यवस्था

पहले सरकार माहौल खराब करती है, फिर बड़ी घटना घटती है
जमशेदपुर : झामुमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं. सरकारी अफसर के कारण नहीं, सरकार के कारण सभी जिलों की विधि- व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. रघुवर सरकार भाई को भाई से लड़ाना चाहती है. विधि व्यवस्था की हालत इतनी खराब है कि कब कहां क्या हो जाये, कहा नहीं जा सकता. सच कहूं तो रघुवर दास से ऐसी उम्मीद नहीं थी. श्री साेरेन रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक हाेटल में पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. श्री सोरेन शनिवार को चांडिल में पारिवारिक समारोह में शामिल हाेने आये थे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बच्चा चोर की अफवाह में कई निर्दोष मारे गये. यह सब जानकर काफी दुख हुआ. हजारीबाग और रांची में दंगा हुआ. जमीन के लिए सरकार ने कई जगह पर गोलियां चलवायी. यह सब सुन कर तकलीफ होती है.
पहले बंद कंपनियों को तो चालू करायें रघुवर. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में दर्जनों कंपनियां बंद पड़ी हुई हैं. केबुल कंपनी तो रघुवर के विधानसभा क्षेत्र में है, जो कई साल से बंद है. चांडिल स्पंज आयरन, टायो ग्रोथ शॉप जैसी कई कंपनियां हैं. अगर रघुवर दास सिर्फ इन्हीं कंपनियों को चालू करा दें तो मान लेंगे.
सत्ता के लिए मेरा नाम लेकर डराते थे भाजपाई
शिबू सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता पाने के लिए मेरा नाम लेकर लोगों को डराते थे, कहते थे कि शिबू सोरेन या उनके परिवार के लोग मुख्यमंत्री बन गये, तो झारखंड में कोई रह नहीं पायेगा, लाेगाें का जीना मुश्किल हो जायेगा. झारखंड में उन्हाेंने भी शासन किया और हेमंत ने भी. सब खुशहाल थे, किसी काे कोई डर भय नहीं था. व्यापारी व कंपनी मालिकों से रंगदारी नहीं ली जाती थी. अभी तो मालूम हुआ कि भाजपाई ही भाजपा का झंडा ढोने वाली कंपनियाें से धन ऐंठ रहे हैं. शर्म आती है यह सब सुन कर.

Next Article

Exit mobile version