जमशेदपुर. अब तो चेत जाइये, पानी का मोल पहचाने नहीं तो आने वाले दिनों में लोग पानी को तरसेंगे. उक्त बातें जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने जुबली पार्क में विश्वजल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहीं.
श्री माथुर ने कहा कि पानी बेशकीमती है, जिसका कोई विकल्प नहीं है. इसे संरक्षित करना चाहिये. मौके पर कैप्टन धनंजय मिश्र, एपी सिंह, राजेश राजन, अरनब घोष, एस हल्दर, राजवर्धन, संजीव झा, श्रीलाल, एसएल दास, बीके दुबे, आरके पांडेय आदि मौजूद थे.
इस अभियान के तहत वाटर डिवीजन के कर्मियों व पदाधिकारियों की टीम ने सोनारी जॉगर्स पार्क, भाटिया पार्क, नीलडीह पार्क, सिदगोड़ा पार्क, एग्रिको पार्क, गोलमुरी पार्क, घोड़ाबांधा और टाटा मोटर्स के इलाके में परचा वितरित किया किया.