मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीइअो-डीएसइ को दिया दिशानिर्देश
Advertisement
सरायकेला डीएसइ का वेतन रोका
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीइअो-डीएसइ को दिया दिशानिर्देश माह में दो दिन लगे रात्रि शिक्षा चौपाल 30 जून तक स्कूली बच्चों का आधार नहीं बना तो जिला पदाधिकारी नपेंगे जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को माह में किसी दो दिन किसी भी गांव में रात्रि चौपाल लगाने का आदेश मुख्य सचिव […]
माह में दो दिन लगे रात्रि शिक्षा चौपाल
30 जून तक स्कूली बच्चों का आधार नहीं बना तो जिला पदाधिकारी नपेंगे
जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को माह में किसी दो दिन किसी भी गांव में रात्रि चौपाल लगाने का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है. रात्रि चौपाल में शिक्षा पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ संवाद बनाकर उन्हें शिक्षा का महत्व बतायेंगे. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जायेगा.
इसके अलावा गांवों में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा केंद्र नये सिरे से शुरू किया जायेगा. मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक अौर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का दिशानिर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए 30 जून तक की समय सीमा तय की है.
सचिव ने चेताया है कि अगर किसी विद्यार्थी का आधार कार्ड नहीं बनता है तो इसके लिए जिले के पदाधिकारी दोषी माने जायेंगे और उन पर कार्रवाई होगी.
मुख्य सचिव ने कर्तव्यहीनता के आरोप में पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. सरायकेला के डीएसइ का वेतन रोकने का भी आदेश उन्होंने दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए हर कोई अपनी 100 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement