30 तक बच्चों का आधार नहीं बना तो कार्रवाई

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को माह में किसी दो दिन किसी भी गांव में रात्रि चौपाल लगाने का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है. रात्रि चौपाल में शिक्षा पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ संवाद बनाकर उन्हें शिक्षा का महत्व बतायेंगे. इसके अलावा गांवों में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा केंद्र नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 2:58 AM

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को माह में किसी दो दिन किसी भी गांव में रात्रि चौपाल लगाने का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है. रात्रि चौपाल में शिक्षा पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ संवाद बनाकर उन्हें शिक्षा का महत्व बतायेंगे. इसके अलावा गांवों में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा केंद्र नये सिरे से शुरू किया जायेगा.

मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक अौर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का दिशा-निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए 30 जून तक की समय सीमा तय की है. सचिव ने चेताया है कि अगर किसी विद्यार्थी का आधार कार्ड नहीं बनता है तो इसके लिए जिले के पदाधिकारी दोषी माने जायेंगे और उन पर कार्रवाई होगी. लापरवाही के लिए सरायकेला डीएसइ का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया.

Next Article

Exit mobile version