मानगो सहित तीन जगहों का ट्रांसफॉर्मर उड़ा

जमशेदपुर : रविवार को वज्रपात से तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इससे पिछले 24 घंटे से 550 घरों में अंधेरा है. हालांकि इन जगहों पर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया है, लेकिन बिजली नहीं रहने से मानगो मुंशी मुहल्ला अौर डिमना रोड संजय पथ में 345 घरों में सोमवार को सुबह अौर शाम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:15 AM

जमशेदपुर : रविवार को वज्रपात से तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इससे पिछले 24 घंटे से 550 घरों में अंधेरा है. हालांकि इन जगहों पर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया है, लेकिन बिजली नहीं रहने से मानगो मुंशी मुहल्ला अौर डिमना रोड संजय पथ में 345 घरों में सोमवार को सुबह अौर शाम की जलापूर्ति प्रभावित हुई. मुंशी मुहल्ला में वज्रपात के बाद दोपहर से ही ट्रांसफॉर्मर में सिंगल फेज लाइन हो गयी थी, कुछ देर के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इधर, सोमवार देर शाम को तीनों मुहल्लों में ट्रांसफॉर्मर लगाकर देर रात बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.

कहां-कहां ट्रांसफॉर्मर उड़ा
मानगो मुंशी मुहल्ला
मानगो डिमना रोड संजय पथ, लकड़ीबगान, हरहरगुट्टू
जुगसलाई सेे दो कर्मी भेजे गये मानगो. जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन से दो बिजली कर्मी (स्वीच बोर्ड अॉपरेटर) विनोद कुमार झा अौर जावेद इकबाल का तबादला मानगो विद्युत सब डिवीजन में किया गया है. मानगो विद्युत सब डिवीजन के स्वीच बोर्ड अॉपरेटर कुमार गौरव के निबंधन के बाद से स्थान खाली था.

Next Article

Exit mobile version