profilePicture

सही से काम नहीं करने वाली सहिया एएनएम व सेविका काे हटाने का आदेश

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वैसी सभी सहिया, एएनएम व सेविका जो काम ठीक से नहीं कर रही है, उन सभी को हटाने का आदेश मुख्य सचिव राजबाला बर्मा ने दी. वे सोमवार को डीसी ऑफिस में वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रही थीं. उन्होंने सिविल सर्जन सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:26 AM

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वैसी सभी सहिया, एएनएम व सेविका जो काम ठीक से नहीं कर रही है, उन सभी को हटाने का आदेश मुख्य सचिव राजबाला बर्मा ने दी. वे सोमवार को डीसी ऑफिस में वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रही थीं. उन्होंने सिविल सर्जन सहित सभी केंद्र प्रभारियों को टीकाकरण व प्रसव पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि गांवों में काम करने वाली सहिया, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं का सही से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. इसके कारण सभी जगहों पर प्रसव की संख्या काफी कम है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को विभाग की ओर से लाभार्थी को मिलने वाली राशि के लिए एकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिले में जितने भी स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग बन कर तैयार है,

उसको जल्द से जल्द चालू करते हुए उसमें प्रसव कराने की सुविधा बहाल करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिस उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की सुविधा है, उसमें एक माह में कम से कम तीन प्रसव जरूर करायें. वहीं आदेश के प्रति अगर कोई भी सहिया, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका लापरवाही करती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटा दिया जायेगा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एसके झा, डीपीएम, सभी केंद्र प्रभारी सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version