profilePicture

यूसिल-एचसीएल संग खुलेंगी पन्ना व नीलम की खदान

जमशेदपुर : सांसद ने बताया कि यूसिल की बंद जादूगोड़ा माइंस की 50 साल का लीज मंजूरी दिलायी गयी है. एचसीएल के मऊभंडार कारखाना को तीन माह की मोहलत दिलायी गयी है. कारखाना के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ का फंड दिलवाया. केंदाडीह माइंस, राखा माइंस एवं सिद्धेश्वर चापड़ी माइंस के खुलने की प्रक्रिया पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:34 AM

जमशेदपुर : सांसद ने बताया कि यूसिल की बंद जादूगोड़ा माइंस की 50 साल का लीज मंजूरी दिलायी गयी है. एचसीएल के मऊभंडार कारखाना को तीन माह की मोहलत दिलायी गयी है. कारखाना के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ का फंड दिलवाया. केंदाडीह माइंस, राखा माइंस एवं सिद्धेश्वर चापड़ी माइंस के खुलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राखा माइंस के पास एचसीएल के प्लांट के लिए 110 एकड़ जमीन राज्य सरकार से उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा पन्ना व नीलम के खदान का भी उत्खनन का काम शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version