शिक्षक ने दहेज के लिए पत्नी को किया अधमरा
सुब्रतो नीमडीह हाइ स्कूल के शिक्षक हैं जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाली मौसमी अधिकारी को उसके पति सुब्रतो अधिकारी ने दहेज नहीं देने पर लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. महिला के पति सुब्रतो अधिकारी नीमडीह हाइ स्कूल के शिक्षक हैं. […]
सुब्रतो नीमडीह हाइ स्कूल के शिक्षक हैं
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाली मौसमी अधिकारी को उसके पति सुब्रतो अधिकारी ने दहेज नहीं देने पर लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. महिला के पति सुब्रतो अधिकारी नीमडीह हाइ स्कूल के शिक्षक हैं. घटना की जानकारी मौसमी के भाई बसंत अधिकारी ने महिला थाना और उलीडीह पुलिस को दे दी है. मौसमी को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना सुबह की है. मौसमी को दिनभर अस्पताल से इलाज करान के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. मौसमी को उसका भाई अपने मामा घर ले गया.
10 लाख मांगते हैं दहेज
मेदिनापुर निवासी बसंत अधिकारी ने बताया कि उसकी बहन की शादी एक मई 14 को हुई थी. बहन को दो वर्ष की बेटी है. शादी के कुछ माह से बाद से ससुराल के लोग 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. घर की हर जरुरत की चीजों को ससुराल से मांग कर लाने का दबाव बनाते थे. विरोध करने पर बहन के साथ मारपीट करते थे. उसकी बहन को पागल साबित करने के लिए पति द्वारा अक्सर सिर में मारा जाता था. मंगलवार को सुबह भी पति ने उसकी बहन को लाठी से पीटा. घटना की जानकारी होने पर वह अपने मामा के साथ बहन के घर गया और लहुलुहान बहन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गया.