पूर्व में वस्त्र निर्माण के समय ही इस पर एक्ससाइज ड्यूटी लगती रही है. मिल के बाहर आने पर कपड़ा कर मुक्त ही रहा है. पहली बार वस्त्र को जीएसटी के दायरे में लाकर, टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है. इससे वस्त्र व्यवसायियाें के समक्ष संकट पैदा हाेता दिख रहा है. बैठक में एक स्वर में लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का फैसला किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि 15 जून को जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड के वस्त्र व्यापारी अपनी-अपनी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. बंद के समर्थन में पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम सात बजे जुगसलाई बाटा चौक-घोड़ा चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल ने की, जबकि संचालन महासचिव प्रदीप बिदासरिया आैर धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल अग्रवाल ने किया. बैठक में संरक्षक कैलाश काबरा, विमल जालान, बजरंग लाल भरतिया, अशोक सरायवाला, कमल किशोर लढ़ा, ब्रज किशोर बरनवाल, मालीराम गढ़वाल, राजकुमार जैन, हरीश, नरेश दावे, संजय सरायवाला, महेश सरायवाला, आलोक दादा, सेवाराम गुप्ता, बनवारी भरतिया, संतोष छापोलिया, अनिल छापोलिया, नरेश काबरा समेत सैकड़ों की संख्या में वस्त्र व्यापारी उपस्थित थे.