मोदी फेस्ट पर करोड़ों खर्च : कुणाल

जमशेदपुर : बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला में हुए मोदी फेस्ट (सरकारी कार्यक्रम) में जिला का विधायक होने के नाते उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू को भी न सूचना दी गयी, न आमंत्रण पत्र भेजा गया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से प्रॉटोकोल तोड़े जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:35 AM
जमशेदपुर : बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला में हुए मोदी फेस्ट (सरकारी कार्यक्रम) में जिला का विधायक होने के नाते उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू को भी न सूचना दी गयी, न आमंत्रण पत्र भेजा गया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से प्रॉटोकोल तोड़े जाने की लिखित शिकायत की है.
श्री षाड़ंगी ने कहा कि वे झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य हैं. एक दो दिन में मोदी फेस्ट को स्पांसर करने में सीएसआर का खर्च बताने के लिए एचसीएल को नोटिस देंगे. श्री षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि आर्थिक तंगी से जूझ रही एचसीएल- अाइसीसी कंपनी मोदी फेस्ट को स्पांसर कर कराेड़ाें रुपये पानी में बहा रही है. निर्मल महताे गेस्ट हाउस में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि कहा कि मोदी फेस्ट पूरी तरह भाजपा का कार्यक्रम रहा. कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए सरकारी अफसर, कंपनी, सरकारी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वास्थ्य कर्मचारी का इस्तेमाल किया गया.
मुंडा को कैसे बने अतिथि : रामदास
झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं फिर भी मोदी फेस्ट में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया. पीयूष गोयल व रघुवर दास के नहीं आने पर सांसद विद्युत वरण महतो को मुख्य अतिथि बनाया जाना चाहिए था. संवाददाता सम्मेलन में शेख बदरुद्दीन, महावीर मुर्मू, अरुण कुमार, प्रमाेद लाल, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, राज लकड़ा, गाेपाल महताे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version