पार्किंग में जबरन वसूली विरोध करने पर मारपीट

जमशेदपुर: चक्रधरपुर मंडल के मॉडल स्टेशन के रूप में चिह्नित टाटानगर में कुछ भी नियम व कानून से नहीं चल रहा है. कभी यात्रियों से टिकट के मूल्य से अधिक वसूली बुकिंग कर्मी कर लेते है तो कभी पार्किंग में ड्रॉपिंग के लिए भी जबरन शुल्क की वसूली कर ली जाती है. हर दिन धड़ल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:36 AM
जमशेदपुर: चक्रधरपुर मंडल के मॉडल स्टेशन के रूप में चिह्नित टाटानगर में कुछ भी नियम व कानून से नहीं चल रहा है. कभी यात्रियों से टिकट के मूल्य से अधिक वसूली बुकिंग कर्मी कर लेते है तो कभी पार्किंग में ड्रॉपिंग के लिए भी जबरन शुल्क की वसूली कर ली जाती है. हर दिन धड़ल्ले से पार्किंग के कर्मचारी यात्रियों से जबरन ड्रॉपिंग में शुल्क की वसूली कर रहे है.
शुल्क देने में आनाकानी करने पर यात्रियों की पिटाई कर देना आम बात है. इसे लेकर कई बार शिकायत जीआरपी-आरपीएफ व वाणिज्य विभाग के पास दर्ज करायी जा चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. शुल्क देने से मना करने पर मारपीट आम. रविवार को अवैध पार्किंग वसूली का विरोध करने पर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने दिल्ली से आयी महिला यात्री सुगंधा मिश्रा के साथ हाथपायी कर ली.

यात्री से शिकायत दर्ज करायी लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी ने तो रेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया न ही रेलवे वाणिज्य विभाग ने पार्किंग ठेकेदार को नोटिस कर घटना पर संज्ञान लेकर गंभीरता दिखायी. इससे पूर्व शुल्क वसूली का विरोध करने पर राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज के साथ उनके साथ आयी महिला परिजनों की भी पिटाई पार्किंग कर्मियों ने कर दी थी.

सीनियर डीसीएम बोले – होगी कार्रवाई
चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने कहा कि अब तक पार्किंग में मारपीट की घटना की शिकायत उन्हें नहीं दी गयी है. ऐसी शिकायत सामने आने पर कार्रवाई जरूर होगी. महिला यात्री के साथ मारपीट की घटना के 48 घंटे बाद तक डिवीजन के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी वाणिज्य विभाग के अधीनस्तों ने नहीं दी है, इससे मॉडल स्टेशन की कार्यप्रणाली का स्वत: अनुमान लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version