जुगसलाई : इमारत के गेट पर ताला जड़ा, हंगामा चार घंटे बंधक बने रहे 34 फ्लैटवासी
जमशेदपुर. जुगसलाई नया बाजार फिरंगी चौक के समीप बहुमंजिली इमारत का पानी व गंदगी सड़क पर बहने के खिलाफ नाराज स्थानीय लोगों ने इमारत के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इस कारण फ्लैट के 34 लोग चार घंटे तक फ्लैट के अंदर फंसे रहे. बाद में जुगसलाई पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. […]
जमशेदपुर. जुगसलाई नया बाजार फिरंगी चौक के समीप बहुमंजिली इमारत का पानी व गंदगी सड़क पर बहने के खिलाफ नाराज स्थानीय लोगों ने इमारत के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इस कारण फ्लैट के 34 लोग चार घंटे तक फ्लैट के अंदर फंसे रहे. बाद में जुगसलाई पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. फ्लैट वासियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ड्रेन का पानी व गंदगी सड़क पर नहीं बहेगा.
शिकायत के बाद भी गंदा पानी बहना नहीं रोका गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले तीन दिन से फ्लैट के ड्रेन का पानी सड़क पर बह रहा था. इसकी फ्लैट वालों अौर फ्लैट के एसोसिएशन से शिकायत की गयी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बाद में स्थानीय लोगों ने फ्लैट के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर अपना विरोध जताया.
इस दौरान फ्लैटवालों अौर स्थानीय लोगों (दोनों अोर से) ने हंगामा किया और मारपीट तक की नौबत पहुंच गयी. इससे पूर्व सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस अौर मोबाइल गाड़ी पहुंची तथा हस्तक्षेप कर ताला खुलवाया. पुलिस ने दोनों पक्ष से बात की. इस पर फ्लैट वासियों ने सड़क पर फैली गंदगी साफ करने अौर ड्रेन का पानी सड़क पर न बहे इसका इंतजाम करने का आश्वासन दिया. विरोध करने वाले स्थानीय लोगों में भरतेश व स्थानीय कई लोग शामल थे, जबकि फ्लैट वालों की अोर से बी शर्मा समेत अन्य लोग थे.